बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आगामी फिल्म ‘हसीना पार्कर’ में नज़र आने वाली है| इस फिल्म का नया सॉन्ग ‘तेरे बिना’ आज फिल्ममेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। अभी तक की सारी फिल्मो में श्रद्धा कपूर को रोमांटिक रोल्स में देखा गया है| आने वाली फिल्म ‘हसीना’ में वह बोल्ड रोल में नज़र आने वाली है| इस मूवी में श्रद्धा एक सीधी-सादी लड़की से क्राइम्स की दुनिया की सबसे खौफनाक औरत का रोल प्ले करती नज़र आएंगी।
‘तेरे बिना’ सॉन्ग में हसीना की मैरिज दर्शाई गई है। इस गाने के म्यूजिक और लिरिक्स बहुत ही शानदार है। बता दें, मूवी में श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत कपूर मुख्य किरदार में है| मूवी में सिद्धांत दाउद इब्राहिम का रोल प्ले करेंगे। फिल्म हसीना दाऊद अब्राहिम की रियल लाइफ पर आधारित है|
हसीना पार्कर मुंबई की मशहूर गॉडमदर थी जो क्राइम्स से काफी दूर रहती थी परन्तु गैंगस्टर अरुण गावली ने उनके पति इस्माइल पार्कर की मृत्यु कर दी थी| यह मूवी अपूर्व लाखिया द्वारा डायरेक्ट की गई हैं।
फिल्म ‘हसीना’ पहले 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थी परन्तु रणबीर कपूर की मूवी ‘जग्गा जासूस’ से क्लैश के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट चेंज कर दी गई थी| यह मूवी अब 22 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी|