पल्लेकेल: श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान चमारा कापुगेदरा का मानना है कि उनकी टीम जीत की कला भूल गई है। उन्होंने टीम से आग्रह किया कि वह जिम्मेदारी ले और भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच से पहले अपनी कमजोरियों पर काम करे। कापुगेदरा ने रविवार को तीसरे वनडे में भारत के हाथों 6 विकेट से हार के बाद कहा, ‘कोई भी बाहरी समस्या नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हम जीत का फॉर्म्यूला भूल गए हैं। मैंने कई टीमों के साथ ऐसा होते हुए देखा है। जब टीम हार रही होती है तो जीत के करीब पहुंचने पर भी वे बाधा पार नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने जीत का फॉर्म्यूला खो दिया है। हमें अब एक मैच जीतना होगा और फिर उस लय को आगे बढ़ाना होगा।’
कापुगेदरा हालांकि गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे और उन्होंने बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘हमने इस पर काफी बात की कि हम कैसे चीजों को पटरी पर लेकर आएं। पिछले 2 मैचों में हमने अच्छी गेंदबाजी की। पिछले 2 मैचों में हमारी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ। दूसरी तरफ हमारे बल्लेबाजों को अपने खेल को बेहतर करने की जरूरत है। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा करते हैं तो जीत दर्ज कर सकते हैं।’ तीसरे वनडे के दौरान दर्शकों का व्यवहार भी अच्छा नहीं रहा तथा उन्होंने सीमा रेखा पर फील्डिंग कर रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर बोतलें फेंकी। उस समय भारत को जीत के लिए 8 रन की दरकार थी। इससे कुछ समय तक खेल रूका रहा और दर्शकों को हटाने के बाद ही खेल आगे शुरू हो पाया। इससे पहले दाम्बुला में भी पहले वनडे में हार के बाद श्रीलंकाई टीम की बस रोक दी गई थी।
कापुगेदरा ने कहा, ‘खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी लेनी होगी तभी हम जीत सकते हैं। हमारी भी कमजोरियां हैं और इसलिए हम हार रहे हैं। हमें इन कमजोरियों का पता करके आगे मैच से पहले उन पर काम करना होगा। पता नहीं लोग इस बारे में क्या सोचते हैं लेकिन जहां तक मेरा मानना है तो टीम में कोई समस्या नहीं है। हमें अब केवल अच्छा प्रदर्शन करना होगा और मैच जीतने होंगे।’ गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।