दक्षिण भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले एक आईएसआईएस मॉड्यूल का भांडाफोड़ हुआ है। केरल के रहने वाले आईएसआईएस आतंकी शाहजहां को टर्की में गिरफ्तार किया गया है। शाहजहां को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सीरिया के रास्ते में था।
शाहजहां ने पूछताछ में दावा किया है कि तमिलनाडु और केरल में विदेशी नागरिकों के अलावा विश्व हिंदु परिष्द और बीजेपी के नेता उसके निशाने पर थे। बताया जा रहा है कि शाहजहां को चेन्नई से फर्जी पासपोर्ट मिला था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पांच लोग अपने परिवार के साथ पहले ही सीरिया पहुंच चुके हैं। इस वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत और भारत से बाहर आपराधिक साजिश रचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों का मकसद आईएसआईएस में शामिल होना और इस संगठन को सपोर्ट करना था।