श्रीलंका और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत को 237 रनों का लक्ष्य दिया है। लेकिन इनिंग ब्रेक के बाद मैदान में बारिश शुरू हो गई है, जिससे भारतीय पारी शुरू नहीं हो सकी है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बारिश अभी रुकी नहीं है, लिहाजा टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। यदि बारिश लगातार होती रही, तो मैच रद्द कर दिया जायेगा।

बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने निश्चित ओवरों में 8 विकेट खोकर 236 रन बनाए हैं। श्रीलंका की तरफ से मिलिंद सिरिवर्धाने ने सबसे 58 रन बनाए हैं। उन्होंने कपुगेदरा के साथ अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे श्रीलंका 200 रनों का आंकड़ा पार कर पायी। इससे पहले टीम के ओपनर खिलाड़ी डिकवेला ने 31 और गुनाथिलका ने 19 रनों की पारी खेली थी।

श्रीलंकाई ओपनर खिलाड़ियों के आउट होने के बाद कप्तान उपुल थरंगा 9 रन और एंजेलो मैथ्यूज 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन्हीं खिलाड़ियों की तरह बाकी खिलाड़ी भी बिना किसी विशेष योगदान के आउट हो गए हैं। इसके इतर भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 43 रन देकर 4 विकेट झटके। इनके साथ ही यजुवेन्द्र चहल 2, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

ये है प्लेइंग XI-

इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के.एल राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, ।

श्रीलंका: उपुल थरंगा(कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला(विकेटकीपर), धनुष्का गुणतिलका, कुशल मेंडिस, चमारा कपुगेदरा, मिलिंद सिरिवर्धना, अकीला धनंजया, लसिथ मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो।

दूसरे वनडे मैच के दौरान बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

विराट कोहली इस मैच में 46 रन बनाने के साथ ही इस कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। उन्होंने 14 वनडे मैचों में दो शतक की मदद से 769 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के जो रूट 785 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ​दक्षिण अफ्रीका के डू प्लेसिस 814 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं।

भारत ने श्रीलंकाई जमीन पर दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले छह मैचों में जीत दर्ज की है। भारत इस मैच में भी जीत दर्ज कर मैच जीतने के क्रम को बढ़ाना चाहेगा। बता दें भारत ने 2015 में हुई टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद अगले दोनों टेस्ट मैच जीते थे। उसके बाद हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ करते हुए 0-3 से जीत दर्ज की थी। इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भी जीत के साथ शुरू की थी।

भारत और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर एक मैच खेला जा चुका है। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 20 रन से हराते हुए जीत दर्ज की थी। इंडिया ने पहले खेलते हुए 294 रन बनाए थे जिसके जबाव में श्रीलंका 274 रन पर आॅलआउट हो गई थी। अगर बात टोटल मैचों की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 151 वनडे मैच हो चुके हैं। इसमें से भारतीय टीम ने 84 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 55 में जीत मिली है। इसमें से सिर्फ एक मैच टाई रहा और 11 में कोई परिणाम नहीं निकला। दोनों टीमों के जीत के आंकड़े में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version