इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म ‘विवेगम’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस तमिल फिल्म ने अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘बाहुबली-2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘बाहुबली-2’ ने चेन्नई में तीन दिन में 3.24 करोड़ कमाए थे जबकि ‘विवेगम’ ने एक कदम आगे निकलते हुए 4.28 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। खास बात ये है कि बाहुबली यानि की प्रभास की एक्स गर्लफ्रेंड काजल अग्रवाल ने फिल्म में अजीत के साथ लीड रोल निभाया है। वो फिल्म में उनकी पत्नी बनी हैं।

वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म…
‘विवेगम’ ने शनिवार तक 67.92 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ यह चेन्नई में इस साल पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। पहले हफ्ते फिल्म ने 5.75 करोड़ की कमाई की। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 25.83 करोड़ है।

विलेन बने हैं विवेक ओबेरॉय…
डायरेक्टर शिवा की ये फिल्म ‘विवेगम’ तमिल की पहली इंटरनेशनल स्पाइ थ्रिलर मूवी है। जिसमें अजीत ने इंटेलिजेंस ऑफिसर का रोल निभाया है। फिल्म में विलेन बने विवेक ओबेरॉय के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version