तमिलनाडु के पूर्व प्रधानमंत्री एम. करुणानिधि के निधन की खबर आने के बाद मंगलवार के लिए तय सभी शाम और रात के शो रद्द कर दिए गए हैं. चेन्नई के कावेरी अस्पताल में करुणानिधि ने अंतिम सांस ली. वह 94 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर से सिनेजगत भी शोक में है, जिसके चलते प्रदेश भर में सिनेमाघर मालिकों ने शाम और रात के सभी शो रद्द कर दिए हैं.