जयपुर. टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में तबादलों को लेकर शिक्षकों को शिक्षक भर्ती के बाद राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से वर्तमान में 54 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय की भर्तियां की जा रही है। इन भर्तियों की नियुक्ति के बाद टीएसपी क्षेत्र से तबादले खुल सकते हैं। शिक्षा संकुल में मंगलवार को शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में तबादलों की उनकी पूरी तैयारी थी। लेकिन मामला राज्यपाल महोदय तक पहुंच गया था। उन्होंने इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद विभाग ने तय किया था कि नई भर्ती की नियुक्तियों के बाद जब बडी़ संख्या में शिक्षक आ जाएंगे तब इस क्षेत्र से तबादले किए जाएं। गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में शिक्षकों के विकल्प पत्रों के आधार पर स्थानांतरण की मांग को लेकर विधानसभा टी प्वाइंट पर धरना दिया गया था। इसमें शिक्षक सपरिवार शामिल हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version