आज अहले सुबह लगभग तीन बजे रजरप्पा वाशरी में कार्यरत कैलाश माँझी पिता एतवार मांझी ग्रामधवई डिह बन्दा गोला के रहने वाले की मौत कार्य के दौरान गिरने से हो गई हैं। बताते चले कि वाशरी लोडींग पोइन्ट में कार्य करने के समय सिढी से गिर गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हालाकि अन्य मजदूरों ने सिल्वर जुबली अस्पताल लाये। इस दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version