रांची। सीएमएस सीसीएल डॉ आरआर सिन्हा सहित सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कई कर्मियों को सेवानिवृत्त के बाद सीसीएल परिवार की ओर से विदाई दी गयी। इनमें उदय प्रकाश, कनाई लाल कुंडु, मंजुला शर्मा, हेमंत कुमार, प्रकाश कुमार, अरविंद कुमार, आशुतोष उरांव, जगनाथ मिश्र, हिरालाल बाल्मिकी, गुहि उरांव को कोयला कक्ष में सम्मान समारोह में विदाई दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीसीएल निदेशक वित्त डीके घोष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी/संचालन एके मिश्रा, निदेशक योजना/परियोजना वीके श्रीवास्तव ने सेवानिवृत कर्मियों का स्वागत किया। सीसीएल से जुलाई माह में 191 सेवानिवृत्त कर्मियों को भी सम्मान समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी।
Previous Articleबेटी सुहाना का पहला फोटोशूट, इमोशनल हुए शाहरुख
Next Article भाजपा प्रवक्ता ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया
Related Posts
Add A Comment