चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि करलाजोड़ी के बाइहातु की रहने वाली इस मासूम के साथ पंचो गांव में 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. रेपिस्टों में 9 नाबालिग हैं. 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वालों ने उसे धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया, तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा. इसलिए लड़की चुप रही. किसी को इस बारे में नहीं बताया. लेकिन, गांव के कुछ लोगों को इसकी भनक लग गयी और बात बच्ची के माता-पिता तक पहुंची. इसके बाद बच्ची ने बताया कि 26 जुलाई को उसके साथ कैसी त्रासदी हुई.
लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि पंचो गांव से लौटते समय कुछ लोग उसे उठाकर जंगल में ले गये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. सामूहिक दुष्कर्म करने से पहले इन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद उसका मुंह दबाकर उसे जंगल में ले गये. माता-पिता ने पूछा, तो उसने बताया कि वह किसी का नाम नहीं जानती, लेकिन सामने आने पर उन्हें पहचान लेगी. इसके बाद लड़की के माता-पिता उसे घटनास्थल पर ले गये. यहां बच्ची ने एक दरिंदे को पहचान लिया. पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने इस कांड की जांच शुरू कर दी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version