महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक युवती ने अपना चोरी हुआ मोबाइलखुद ढूंढ निकाला। दरअसल, वह अपने मोबाइल की ऐक्टिविटी अपने दूसरे मोबाइल पर ट्रैक करती रही। जिस व्यक्ति के पास मोबाइल था, वह शहर छोड़कर जाने ही वाला था लेकिन उसे आखिरकार पकड़ लिया गया। आरपीएफ ने मोबाइल चोर सेलवाराज शेट्टी (32) को पकड़कर दादर जीआरपी चौकी को सौंप दिया है। मोरल की रहने वाली 19 वर्षीय जीनत बानो हक पड़ोस के एक स्कूल में टीचर हैं। रविवार को वह किसी काम से मलाड गई थीं और वहां से लौट रही थीं। उन्होंने रास्ते में पाया कि उनका एक ऐंड्रॉयड फोन चोरी हो गया है। जीनत ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनका मोबाइल कब और कैसे चोरी हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version