मुंबई। सेंसेक्स ने पहली 38,000 का स्तर छू लिया। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का यह सूचकांक 106.95 अंक की मजबूती के साथ 37,994.51 पर खुला और कुछ मिनटों में ही 38050.12 अंक के रेकॉर्ड आंकड़े पर पहुंच गया। उधर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी पर भी 43.25a अंक की तेजी से 11,493.25 पर कारोबार की शुरुआत हुई।
9:34 बजे सेंसेक्स के 31 शेयरों में 17 में खरीदारी का माहौल था जबकि 14 शेयर टूटते नजर आए। वहीं, निफ्टी 50 के 28 शेयरों में मजबूती देखी गई जबकि 22 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। इस दौरान बीएसई पर चढ़नेवाले शेयरों में आरकॉम (6.54%), नैशनल ऐल्युमीनियम (6.08%), इंडियन ओवरसीज बैंक (5.54%), क्वालिटी (4.97%) और रिलायंस नेवल एंड इंजिनियरिंग (4.96%) शामिल रहे।
उधर, निफ्टी 50 पर सिप्ला के शेयर 3.64%, आईसीआईसीआई बैंक के 2.97%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 1.82%, बीपीसीएल के 1.30% जबकि इंडियन ऑइल के 1.30% मजबूत हो गए। हालांकि, बीएसई पर एनएमडीसी के शेयरों में 4.86%, जपीपीएल में 2.71%, वकरांगी में 2.66%, नैटको फार्मा में 2.20% और सियेंट के शेयरों में 2.16% की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी 50 पर मारुति के शेयर 1.22%, टाइटन के 1.19%, डॉ. रेड्डी के 1.05%, ओएनजीसी के 0.99% जबकि जील के शेयर 0.85% तक टूट चुके थे।