जम्मू। जम्मू के समीप रियासी जिले में एक महिला ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘दो आरोपियों पंकज खजुरिया और परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका 24 जुलाई से लापता थी।’’

अधिकारी ने कहा कि खजुरिया ने महिला से शादी का वादा किया था और उसे बुलाने के लिए उसने अपने दोस्त परमजीत सिंह का फोन इस्तेमाल किया था। उसने महिला के साथ काफी देरतक बातचीत की और आखिरकार उसे रियासी में चिनाब नदी पर बने बारादारी पुल पर बुलाया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि खजुरिया और परमजीत सिंह ने वहां से उसे अगवा कर लिया और वे उसे इलाके के एक निर्माणाधीन मकान में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद महिला ने खजुरिया को कई बार धमकी दी थी कि वह चिनाब नदी में कूदकर आत्महत्या कर लेगी।’’ आरोपियों की गिरफ्तारी और उनकीफोन कॉल के विवरण व आॅडियो रिकॉर्डिंग खंगालने के बाद यह जानकारी सामने आई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला के पिता ने 24 जुलाई को पुलिस में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खजुरिया के साथ उसकी अंतिम बातचीत के बाद माना जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि जब तक उसका शव प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version