बालूमाथ। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के बालूमाथ प्रखंड के सेरेगढ़ा गांव में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में उपायुक्त राजीव कुमार, उप विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त राजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड सरकार के सपनों को साकार करने के लिए जिला प्रशासन ने सुदूर गांव में जनता दरबार का आयोजन किया है। सरकार की यह सोच है कि उनके द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि योजनाओं के लाभ से गांव की तस्वीर बदली जा सके।
ग्राम स्वराज अभियान की दी गयी जानकारी : बालूमाथ प्रखंड के सेरेगढ़ा गांव में लगे जनता दरबार में ग्रामीणों को उपायुक्त राजीव कुमार के द्वारा ग्राम स्वराज अभियान फेज टू की जानकारी दी गयी। इस दौरान उन्होंने चयनित 227 गांव में उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कृषि कल्याण योजना एवं इंद्रधनुष योजना के लाभ के बारें में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। आॅन स्पॉट हुई कार्रवाई: सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत बालूमाथ के सेरेगढ़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी जिस पर उपायुक्त कुमार के द्वारा आॅन स्पॉट कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
क्या कहा उप विकास आयुक्त ने : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ग्रामीणों के विकास के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। लेकिन यह तभी सार्थक होगी जब आप सभी ग्रामीणों की भी योजना में सहभागिता होगी। सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं को कमाने का जरिया नहीं बनाएं बल्कि इसे धरातल पर उतारकर गांव का विकास करें।
ये लोग थे मौके पर उपस्थित : मौके पर अपर समाहर्ता श्री नेलसम एयोन बागे, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीओ जयप्रकाश झा, जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू समेत प्रखंड के अधिकारी कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।