मुंबई। दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में अक्षय कुमार ने सलमान खान को पीछे छोड़ दिया। फोर्ब्स की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय 283.5 करोड़ रुपए (4.05 करोड़ डॉलर) सालाना कमाई के साथ 7वें नंबर पर हैं। सलमान ने 269.5 करोड़ रुपए (3.85 करोड़ डॉलर) कमाए और 9वें नंबर पर जगह बनाई। अक्षय पिछले साल सलमान से एक पायदान पीछे थे।
अक्षय कुमार की पिछले साल कमाई 227 करोड़ रुपए थी और वे 10वें नंबर पर थे। अक्षय की रैंकिंग में इस साल तीन पायदान का सुधार हुआ। वहीं, सलमान खान की पिछले साल कमाई 237 करोड़ रुपए थी और वे 9वें नंबर पर ही थे। 2017 में फोर्ब्स की लिस्ट में शाहरुख खान 243 करोड़ रुपए कमाई के साथ 8वें नंबर पर थे, लेकिन इस बार टॉप-10 में जगह नहीं बना पाए।

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले अभिनेता
नंबर अभिनेता कमाई (रुपए)
1 जॉर्ज क्लूनी 1,673 करोड़
2 ड्वेन जॉनसन 868 करोड़
3 रॉबर्ट डाउने जूनियर 567 करोड़
4 क्रिस हेमस्वोर्थ 451.5 करोड़
5 जैकी चेन 318.5 करोड़
6 विल स्मिथ 294 करोड़
7 अक्षय कुमार 283.5 करोड़
8 एडम सेंडलर 276.5 करोड़
9 सलमान खान 269.5 करोड़
10 क्रिस ईवांस 238 करोड़
अक्षय, सलमान टॉप-100 एंटरटेनर्स में भी शामिल: पिछले महीने फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 एंटरटेनर्स की लिस्ट जारी की। इसमें भी अक्षय कुमार और सलमान खान ने जगह बनाई। अक्षय लिस्ट में 76वें और सलमान 82वें नंबर पर रहे। दोनों ने कुल 535 करोड़ रुपए की कमाई की। इस लिस्ट में अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर पहले नंबर पर रहे। एक साल में उनकी कमाई 1,952 करोड़ रुपए रही। 10वां नंबर पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है, उनकी कमाई 740 करोड़ रुपए रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version