रांची. भारत रत्न और तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी (93) पंचतत्व में विलीन हो गए। इस दौरान मौजूद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि भारत रत्न, झारखण्ड के जनक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी अनंत में विलीन हो गए। अटल जी सूर्य की तरह अपना प्रकाश बिखेरते रहेंगे। उनके आदर्श और व्यक्तित्व सदियों तक हमें प्रेरणा देते रहेंगे। झारखण्ड की सवा 3 करोड़ जनता की ओर से श्रद्धेय अटल जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। इससे पूर्व रघुवर दास ने सुबह अटलजी के पार्थिव देह को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अटलजी को लेकर ट्वीट किया कि अटल जी से गुरु शिष्य का, पितृ प्रेम का नाता है। वो हमसे दूर जरुर चले गए हैं लेकिन उनके शब्द अब भी कानों में गूंज रहे हैं। झारखण्ड निर्माण के लिए हम सदा अटल जी के ऋणी रहेंगे। उनकी अनंत स्मृतियां हैं जिन्हें पन्नों में समेटना संभव नहीं। युगपुरुष अटल जी को पुन: शत शत नमन।
अटल जी से गुरु शिष्य का नाता है : सीएम
अटल जी से गुरु शिष्य का,पितृ प्रेम का नाता है।वो हमसे दूर जरुर चले गए हैं लेकिन उनके शब्द अब भी कानों में गूंज रहे हैं।झारखण्ड निर्माण के लिए हम सदा अटल जी के ऋणी रहेंगे।उनकी अनंत स्मृतियां हैं जिन्हें पन्नों में समेटना संभव नहीं।युगपुरुष अटल जी को पुन: शत शत नमन। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में रघुवर दास ने लिखा कि समय ठहर सा गया है, विश्वास ही नहीं हो रहा कि अटल जी हमारे बीच नहीं है। बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन शब्द नहीं मिल रहे। अटल जी के लिए कुछ कहना सूरज को दीया दिखाने जैसा है। अटल जी, हमारे अटल जी,सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के अटल जी निश्चल, निर्भीक और अविरल अटल जी।
समय ठहर सा गया है, विश्वास ही नहीं हो रहा कि अटल जी हमारे बीच नहीं है। बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन शब्द नहीं मिल रहे। अटल जी के लिए कुछ कहना सूरज को दीया दिखाने जैसा है।अटल जी, हमारे अटल जी,सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के अटल जी निश्चल, निर्भीक और अविरल अटल जी।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चिर निद्रा में लीन मां भारती के सच्चे सपूत भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी। नमन। चिर निद्रा में लीन मां भारती के सच्चे सपूत भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी। नमन।
राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद, सरकारी कार्यालयों में एक दिन का अवकाश : अटलजी के निधन पर शुक्रवार को राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही सरकारी कार्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। 16 से 22 अगस्त तक राजकीय शोक घोषित किया गया है। उक्त अवधि में झारखंड सरकार के उन सभी भवन जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। सरकारी समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।