हजारीबाग. चौपारण प्रखंड के जीटी रोड ब्लॉक मोड़ में एक क्रेटा कार ने खडी टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सक टीम ने इलाज के दौरान टेम्पो चालक 45 वर्षीय जोधन महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं टेम्पो में सवार बेला निवासी सेवानिवृत शिक्षक 65 वर्षीय रामेश्वर शर्मा और 45 वर्षीय रूपीन निवासी मालती देवी को गंभीर हालत में हजारीबाग रेफर कर दिया। हजारीबाग सदर पहुंचने के बाद घायल रामेश्वर शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, कार सवार चालक को भी मामूली चोट आई है।
सवारी उतार रहा था टेम्पो चालक : स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह सवारी टेम्पो बेला से आते वक्त ब्लॉक मोड़ पर एक ट्रक के पीछे खड़ा होकर सवारी उतार रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद टेम्पो खड़ी ट्रक के नीचे जा घुसा। लोगों ने बताया कि जीटी रोड ब्लॉक मोड़ में हमेशा की तरह सवारी उतारने और चढ़ाने के क्रम में सडक़ पर ही टेम्पो वाले रुकते हैं जिससे अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।