खूंटी। गैर संवैधानिक और देश तोड़क पत्थलगड़ी के एक और मास्टर माइंड नेता नाग को गुरुवार को मुरहू थाना के केवड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। नेता नाग पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दीत नाग का पिता है। नेता नाग के खिलाफ संविधान की गलत व्याख्या कर लोगों को देश के खिलाफ भड़काने, पत्थलगड़ी कर राष्ट्र की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास करने सहित अन्य मामलों को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत नामदज प्राथमिकी दर्ज है।

एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गुरुवार को केवड़ा गांव में छापामारी कर नेता नाग को दबोच लिया। नेता नाग के खिलाफ केवड़ा के पुलिस पिकेट का घेराव करने, सरकारी योजनाओं में बाधा डालने सहित कई अन्य भी आरोप लगाये गये हैं। परिक्ष्यमान डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में गठित टीम में तपकारा के थाना प्रभारी बमबम कुमार और रिजर्व गार्ड के अलावा सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version