रांची. बरियातू के हिल व्यू रोड में 12 जुलाई की रात भाजपा प्रदेश महिला कार्यसमिति की सदस्य और किंगलैंड एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल आरती कुमारी और उनके 10 साल के बेटे रितेश कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इस कांड का मास्टर माइंड खूंटी का रहने वाला युवक है। इधर, हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बरियातू पुलिस दिनभर आरती कुमारी के घर में लगे सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) बोड़ेया नदी में ढूंढ़ती रही।
फंदे से लटका मिला था 10 वर्षीय आरती का बेटा : हत्या के बाद जब पुलिस बरियातू स्थित आरती के घर पहुंची थी, तब उनके 10 वर्षीय बेटे रितेश का शव फंदे से लटका मिला था। जबकि आरती कुमारी का शव फर्श पर पड़ा था। हत्यारों ने घटना को ऐसे अंजाम दिया था, जिससे यह लगे कि यह खुदकुशी है।