रांची. नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को सीएम काउंसिल की बैठक होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार दिल्ली गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चलने वाली इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। वे केंद्र सरकार की योजनाओं के अपने-अपने राज्य में प्रगति व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी देंगे।
हर तीन माह में होने वाली सीएम काउंसिल की बैठक में इस बार आयुष्मान भारत योजना की तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार ने 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पूरे भारत में इस स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड से देशभर में योजना का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित भी करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा झारखंड में उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जनधन योजना, सुकुन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, फसल बीमा योजना, ग्राम सिंचाई योजना, गरीब कल्याण योजना, जनऔषधि योजना, डिजिटल भारत और स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया सहित अन्य योजनाओं से झारखंड के कितने लोगों को जोड़ा गया। कितने लाभुकों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट सौंपा जाएगा। इस पर प्रधानमंत्री आ‌वश्यक निर्देश देंगे। बैठक में भाजपा संगठन की स्थिति की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लेंगे। इसमें मिशन 2019 की तैयारी पर चर्चा की जाएगी।

एक से सात सितंबर तक चीन की यात्रा : मुख्यमंत्री झारखंड के मंत्रियों और अफसरों की टीम के साथ एक से सात सितंबर तक चीन की यात्रा पर जाएंगे। वहां उद्यमियों, व्यवसासियों सहित अन्य के साथ बात करेंगे। आठ और नौ सितंबर को सीएम भाजपा के राष्ट्रीय महाधिवेशन में हिस्सा लेंगे। वे 10 सितंबर को रांची लौटेंगे।

सीएम रघुवर दास ने दी बधाई : उधर सीएम ने तीरंदाजी के महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने पर झारखंड की बेटी मधुमिता को सीएम ने बधाई दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version