रांची. पुलिस ने सोमवार की देर शाम तुपूदाना क्षेत्र के बालश्रृंग पहाड़ी के पीछे से छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने की इन्होंने रिंग रोड एवं आसपास के इलाकों में कई लूट की वारदात को अंजाम दिया है। एसएसपी अनीष गुप्ता ने मंगलवार यह जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बालश्रृंग पहाड़ी के पीछे कुछ अपराधी हथियार के साथ जुटे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद एसपी सिटी के निर्देशन में डीएसपी हटिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने घेराबंदी करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान अपराधी पुलिस को देख भागने लगे लेकिन पुलिस के जवानों ने छह अपराधियों को धर दबोचा।

अपराधियों ने पूछताछ में दी जानकारी : एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे हथियार का भय दिखाकर ट्रकों, बाइक सवारों और अकेले जाने वाले राहगीरों को लूटते थे। अपराधियों ने बताया कि इसी साल मार्च में उन्होंने सेनेटोरियम एवं ब्रिजफोर्ड स्कूल के बगल में रिंग रोड पर एक युवक को पिस्टल का भय दिखाकर स्कूटी और मोबाइल लूटने की कोशिश की थी। इस दौरान लूट का विरोध किए जाने पर अपराधियों ने स्कूटी सवार को गोली मार दी थी। अपराधियों ने बताया कि उन्होंने धुर्वा डेम में हथियार के बल पर एक प्रेमी जोड़े से रुपए एवं मोबाइल लूटा था। इसके अलावा खूंटी स्थित कालामाटी में भी डेयरी कारोबारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। मई के महीने में सिठियों ओवर ब्रिज के पास खूंटी से आ रहे व्यक्ति को हथियार का भय दिखाकर, उससे बाइक और रुपए की लूट की थी। हाल ही में 14 अगस्त की रात आठ बजे पकड़े गए अपराधियों ने एक कंटेनर को लूटने के लिए उसका पीछा किया था। लूट का विरोध करने पर बेरमाद ओवर ब्रिज के पास उन्होंने कंटेनर चालक को गोली मार दी थी। इसके अलावे अपराधियों ने लूट की कई अन्य छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।

आरोपियों के पास से बरामद सामान : एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए छह अपराधियों में महफूज होवारी(21) , चांद उर्फ महताब आलम(21), दानिश खान(23), हाकिम अंसारी(20), छोटे खान उर्फ डीजे(20) और इमरोज अंसारी(23) शामिल हैं। इनके पास से एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, एक बाइक और 13 गोली बरामद किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version