चतरा. इटखोरी थाना क्षेत्र स्थित मुहाने नदी में डूबे पांच बच्चों बच्चों के शव को मंगलवार को बरामद कर लिया गया। एक की लाश सोमवार दोपहर में मिली थी जबकि चार अन्य की लाश मंगलवार को एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने नदी से बरामद कर लिया। सुबह पांच बजे से एडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में जुटी हुई थी। मौके पर बच्चों के परिजनों के साथ स्थानीय लोग और एसपी अखिलेश वी वारियर भी मौजूद रहे।

तीन को स्थानीय शख्स ने बचाया था : सुबह सबसे पहले पेमन साव के बेटे 14 वर्षीय सनी कुमार, फिर 15 वर्षीय कुंदन कुमार का शव और दोपहर 12 बजे के करीब 5 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार का शव बरामद किया गया। इससे पहले सोमवार को 13 वर्षीय साहिल का शव बरामद किया गया था। जबकि डूबने के दौरान आठ बच्चों में से तीन को स्थानीय 40 वर्षीय रामवृक्ष राणा ने बचा लिया था।

15 सदस्य टीम तलाश में जुटी : सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से चौपारण थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव से भद्रकाली मंदिर में पूजा करने आठ बच्चे आए थे। यहां नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए थे। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे बच्चों के परिजन निराश और हताश होकर अपने गांव लौट गए थे। वे नदी तट पर ही रात बिताना चाहते थे। लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस गांव भेज दिया। मंगलवार सुबह रेस्क्यू शुरू होने के बाद वे फिर यहां पहुंचे। सोमवार को साहिल का शव मिलने के बाद 15 सदस्य टीम शाम करीब 6 बजे तक बच्चों को ढूंढने की कोशिश में रही। लेकिन वह नाकाम रही। घटना की सूचना पाकर जिला मुख्यालय से डीडीसी सहित अन्य अधिकारी सुबह 11:30 बजे ही इटखोरी पहुंच गए थे। इसके बाद बरही के विधायक मनोज यादव और पूर्व विधायक अकेला यादव भी इटखोरी पहुंचे थे।

जिन बच्चों को बचाया गया था
1. रवि कुमार 20, पिता : सरयू साव
2. शशि कुमार 13, पिता : मंगल साव
3. पच्चा कुमार 16, पिता: नागेंद्र साव

जिनकी डूबने से हुई मौत
1- 14 वर्षीय सनी कुमार, पिता: पेमन साव
2- 13 वर्षीय साहिल उर्फ मानव कुमार, पिता: मनोज केसरी
3- 15 वर्षीय कुंदन कुमार, पिता: मनोज केसरी
4- 15 वर्षीय गोलू कुमार, पिता : संतोष प्रजापति
5- 14 वर्षीय नीतेश कुमार, पिता: किशोरी साव

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version