मेदिनीनगर। पलामू जिला में भाजपा के कद्दावर नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। अपराधियों ने उनकी बेटी को भी मौत की नींद सुला दी। घटना पलामू जिला के चैनपुर स्थित शाहपुर की है। भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर में अपराधी घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि बेटी ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। सुरेंद्र गुप्ता गढ़वा के धुरकी इलाके के रहनेवाले थे। पलामू एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि चैनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताते चलें कि सुरेंद्र गुप्ता उस इलाके के प्रभावशाली नेता थे। वह भवनाथपुर को अपना राजनीतिक केंद्र बनाये हुए थे। उनकी हत्या के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है। उधर राष्टÑीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी करे। उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version