लातेहार। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अब राज्य में कोई भी गरीब बिना इलाज के नहीं मरेगा। केंद्र सरकार द्वारा 25 सितंबर से पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना का आरंभ किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी बड़े हॉस्पिटलों को जोड़ा जायेगा, जहां गरीबों का नि:शुल्क इलाज होगा। इस योजना के तहत देश के गरीबों का सरकार पांच लाख रुपये का बीमा करायेगी। हर परिवार के मुखिया के नाम पर एक हेल्थ कार्ड होगा। हेल्थ कार्ड को दिखा कर सरकार द्वारा चिह्नित अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सकेगा। झारखंड के 57 लाख परिवारों को इससे जोड़ने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर से हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य एक अभियान के रूप में चलेगा। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें बुधवार को लातेहार के राजहार स्थित गुरुकुल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।

नारी शक्ति को राष्ट्र शक्ति बनाना है : सीएम ने कहा कि नारी शक्ति को राष्ट्र की शक्ति बनाना है, तभी राज्य आगे बढ़ेगा। आज जरूरत है महिलाओं को पूरी तरह स्वावलंबी बनाने की। राज्य और केंद्र सरकार एक साथ नारी शक्ति को आगे लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 70 साल के बाद एक ऐसा प्रधानमंत्री देश को मिला, जो हर समय गांव, जिला, राज्य और देश के विकास के लिए काम कर रहा है। गरीबी को जड़ से समाप्त करने और गरीब महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए उन्होंने हर घर में गैस कनेक्श्न पहुंचाने का निर्णय लिया है। इसी का प्रतिफल है कि राज्य में 17 लाख गरीब महिलाओं के घरों तक मुफ्त में गैस कनेक्श्न और चूल्हा पहुंचाया जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version