रांची। बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ रविवार को रांची पंहुचीं। कैटरीना ने रांची के सुजाता चौक के समीप एक ज्वेलरी शॉप का उद्घाटन किया। खास बात यह रही कि रांची में कैटरीना का जबरदस्त क्रेज दिखा। कैटरीना कैफ की दीवानगी रांची में गजब की दिखी। सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर किसी की निगाह कैटरीना की ओर टिकी रही। एक झलक पाने के लिए लोगों ने हरसंभव कोशिश की। कैटरीना की दीवानगी रांची में देखते ही बन रही थी।
बारिश के बावजूद डटे रहे फैंस
कैटरीना के स्वागत को लेकर कलाकारों द्वारा स्टेज शो भी किया गया। इसमें सिर्फ कैटरीना कैफ की गानों को ही बजाया गया। बारिश के बावजूद कैटरीना के दीवाने डटे रहे और अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की एक झलक पाने लिए बेताब रहे। इधर, कैटरीना कार्यक्रम में पंहुचते ही हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया और आइ लव यू कहा। इसके बाद कैटरीना ने कहा कि कैसे हैं रांची के लोग, यहां बुलाने के लिए शुक्रिया। कैटरीना ने फैंस के साथ सेल्फी स्टिक के जरिये सेल्फी भी ली और काफी देर तक फैंस का अभिवादन करती रहीं। इस दौरान फैंस पेड़ पर चढ़कर, खम्भों में चढ़कर, कैटरीना की एक झलक पाने को बेताब दिखे। वहीं लोगों ने मोबाइल से इस पल को कैद करते भी दिखे।