नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य एक बार फिर बिगड़ गया है। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों का एक विशेष दल उनकी देखभाल कर रहा है। इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एम्स जाकर वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

एम्स सूत्रों के अनुसार वाजपेयी को देखने शाह शाम करीब 6:30 बजे पहुंचे, जबकि राजनाथ सिंह रात करीब 8:15 बजे एम्स पहुंचे। वे अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात के बाद उनका उपचार करने वाले डॉक्टरों से भी मिले। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी को किडनी संक्रमण, छाती में जकड़न और मूत्रनली में संक्रमण की वजह से दोबारा एम्स में भर्ती कराना पड़ा है।

एम्स प्रशासन ने अब तक वाजपेयी की सेहत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इसी साल जून में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में रूटीन चेकअप तथा जांच के लिए भर्ती कराया गया था। उस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version