बोकारो. मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को बोकारो हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उड़ान स्कीम के तहत बोकारो के हवाई अड्डे से जल्द ही घरेलू और व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है।

38.50 करोड़ की लागत से किया जाएगा विस्तारीकरण : शुरुआती दौर में यहां से दिल्ली, कोलकाता जैसे महानगरों के लिए 80 यात्री क्षमता वाले व्यवसायिक विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी। 38.50 करोड़ की लागत से इस एयरपोर्ट को 3 महीने में तैयार किया जाएगा। बरसात के बाद रनवे के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा जिसमें 13 करोड़ की लागत से रनवे और 7 करोड़ रुपए की लागत से बाउंड्रीवॉल की मरम्मत की जाएगी। पैसेंजर लाउंज और बाकी निर्माण में लगभग 13 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version