रांची. राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया कई क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। पहले स्लम क्षेत्रों में गंदगी और जल जमाव की वजह से डेंगू और चिकनगुनिया मच्छर का लार्वा मिल रहा था, लेकिन अब पॉश इलाके में भी लार्वा मिल रहा है। इसे देखते हुए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने पुरानी रांची, हरमू रोड में सैकड़ों घरों की जांच की। घर के अंदर और बाहर जमा पानी, गमला, नाली से पानी का सैंपल लिया गया।

लार्वा मारने वाली दवा और ब्लीचिंग का किया छिड़काव : सैंपल जांच के बाद पता चलेगा कि इन क्षेत्रों में डेंगू-चिकनगुनिया के मच्छर का लार्वा है या नहीं। इधर, निगम के सफाईकर्मियों ने पुरानी रांची, किशोरगंज, इरगू टोली, डोरंडा और बरियातू क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कई मुहल्लों में मच्छर का लार्वा मारने वाली दवा और ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। मालूम हो कि पुरानी रांची, इरगू टोली सहित अन्य क्षेत्रों में भी डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज मिलने के बाद निगम हरकत में आया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version