रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एक सितंबर को चीन के दौरे पर जा रहे हैं. वहां बिजनेस, इंडस्ट्री, सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ बैठक करेंगे. उनके साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी भी होंगे. इसके लिए विदेश मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है. मुख्यमंत्री का यह दौरा विदेश मंत्रालय के अधीन बाई लेटरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आयोजित किया जा रहा है. चीन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी शंघाई, बीजिंग और जिंजुआ जाएंगे. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने दी.
इस दौरे के दौरान नगर विकास, रेल एवं सड़क परिवहन खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण विकास, उद्योग, व्यापार और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर कार्यक्रमों में हिस्सेदारी होगी. कार्यक्रम का कुछ एजेंडा चीन सरकार द्वारा तय किया जाएगा. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल का भी चीन जाने का कार्यक्रम है. राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्लानिंग के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा इस तरह के विदेश दौरों का आयोजन किया जाता है. मुख्यमंत्री के चीन दौरे से झारखंड को लाभ होगा.
Previous Articleसितंबर से नई कार-बाइक खरीदना होगा महंगा
Next Article JEE, NEET के छात्रों के लिए मुफ्त सरकारी कोचिंग