लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सभी के सुखमय जीवन की कामना की है। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के मध्य भावनाओं का उत्सव है। यह त्यौहार परिवार में आपसी प्रेम, सामाजिक सछ्वाव और महिलाओं के लिये आदर एवं सुरक्षा की भावना को मजबूत करता है। हमारे सभी पर्व सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करते हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती ने भी दी रक्षाबंधन की बधाई।