बरवाडीह। बरवाडीह थाना क्षेत्र के पुटूआगढ़ जंगल में दो दिन पूर्व पेड़ से लटके एक युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को सड़क पर फूट पड़ा।मृतक के गांव हुटार के ग्रामीणों ने मुखिया शोभा देवी के नेतृत्व में लातेहार के बरवाडीह/पलामू दोनों जिला को जोड़ने वाली हुटार पथ स्थित कोयल नदी पर बने पुल पर जाम लगा दिया और मामले को हत्या बताते हुए शीघ्र और पारदर्शी खुलासे की मांग की।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो दिनों पूर्व हूंटार(पलामू ) ग्राम निवासी चंदन भुइंया (उम्र लगभग 28वर्ष) पिता सुकन भुइंया का शव बरवाडीह थाना क्षेत्र के पुटूआगढ़ जंगल में एक पेट से लटका मिला था।घटना की सूचना पर बरवाडीह थाना प्रभारी अनुराग कुमार के नेतृत्व में शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई करते हुई शव को उसके परिजनों को सौंप दिया था।इसी बीच बुधवार सुबह सात बजे के करीब पंचायत के मुखिया शोभा देवी के नेतृत्व में उसके परिजनों ,दो छोटे छोटे बच्चों के साथ काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने दोनों जिला को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग में बने पुल में मृतक को गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुई शव के साथ मुख्य मार्ग को जामकर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश साह तथा बरवाडीह थाना प्रभारी अनुराग कुमार,सब इंस्पेक्टर राजन अधिकारी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग रहे।स्थिति को देखते हुए एसडीपीओ भरत राम भी घटनास्थल पर पहुंचे,बाद में स्थानीय समाजसेवी दिलीप चंद्रवंशी की पहल पर अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई।पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सचाई सामने लाते हुई आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.करीब पांच घंटे जाम के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।जिसे दोपहर 12बजे के करीब हटाया गया.जिससे आवागमन सुचारू हुआ।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर मामले का खुलासा नहीं हुआ।तो वे पुनः आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर दोनों क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीणों शामिल थे।

