जामताड़ा। केरल की बाढ़ में फंसे जामताड़ा के 450 मजदूरों से रविवार को भी संपर्क नहीं हो सका। पूरे दिन यहां लोग और जिला प्रशासन के अधिकारी मजदूरों से संपर्क करने का प्रयास करते रहे। जामताड़ा जिले के नारायणपुर के करीब साढ़े चार सौ मजदूर वहां पिछले छह दिनों से फंसे हुए हैं। सभी मजदूर केरल विभिन्न कंपनियों में काम करने के लिए गये थे। ये सभी क्षेत्र बाढ़ में घिरे हैं। पिछले कई दिनों से मजदूरों का संपर्क उनके परिजनों से नहीं हो पा रहा है। इस कारण परिजन और गांव के लोग उनकी वापसी को लेकर काफी चिंतित हैं।
पीएमओ को भेजा गया मेल : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बाढ़ में फंसे मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने झारखंड के मुख्य सचिव और पीएमओ आॅफिस से भी मामले को लेकर बातचीत की। बातचीत के दौरान विधायक से पीएमओ आॅफिस के अधिकारी ने बाढ़ में फंसे सभी मजदूरों के नाम और पता मेल करने की बात कही। इसके बाद विधायक ने मजदूरों की पूरी जानकारी पीएमओ आॅफिस को मेल कर दी। विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्य सचिव ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी मजदूरों का पता लगाकर सुरक्षित स्थान पर लाया जायेगा। वहीं केरल आपदा पर विधायक इरफान अंसारी ने अपना एक महीने का वेतन आपदा प्रबंधन को देने का फैसला लिया है।
केरल में फंसे मजदूरों की सूची : नसीम अंसारी पिता सइद मियां गांव तरकोजोरी, नसीम अंसारी पिता सइद मियां गांव तरकोजोरी, मंसूर अंसारी पिता नौशाद अंसारी गांव तरकोजोरी, इकराम अंसारी पिता गेनो मियां गांव विराजपुर, खुर्शीद अंसारी पिता आजाद मियां गांव फिटकोरिया, आशिक अंसारी पिता नसीम अंसारी गांव मदकपुर, फुरकान अंसारी पिता अब्बास मियां गांव फिटकोरिया, सलामत अंसारी पिता कारू मियां गांव छायाटांड, शकुर अंसारी पिता अताउल मियां गांव छायाटांड़, जमालुद्दीन पिता अब्दुल कादिर गांव छायाटांड़, मुख्तार अंसारी पिता नौशाद अंसारी गांव फूकबंदी, इलताब अंसारी पिता नौशाद अंसारी गांव फूंकबंदी, रेजाउल मियां पिता हुसैन अंसारी गांव मदकपुर, सलाउद्दीन शेख पिता शहाबुद्दीन शेख गांव तरकोजोरी, फिरदौस आलम पिता मुख्तार शेख गांव तरकोजोरी, कलीम शेख पिता नइमुल शेख गांव तरकोजोरी, इम्तियाज अंसारी पिता अताउल अंसारी गांव छायाटांड़, तौहीद अंसारी पिता रफीक अंसारी गांव छायाटांड़, बसीर अंसारी पिता यूसुफ मियां गांव छायाटांड़, मुस्तफा अंसारी पिता जब्बार मियां गांव छायाटांड़, भूना मियां पिता दाउद मियां गांव फूकबंदी, सिराज मियां पिता जैनुल मियां गांव छायाटांड़, बबलू मियां पिता अलीमुद्दीन मियां गांव फूकबंदी, इकराम अंसारी पिता नाजिर मियां गांव विराजपुर, जुबेदा खातून गांव तरकोजोरी साथ में तीन छोटे-छोटे बच्चे नसीम अंसारी, आशिक अंसारी, खुर्शीद अंसारी, आशिक अंसारी, तथा युवा मजदूर में हाशिम अंसारी, शाहबाज अंसारी आदि शामिल हैं।