कोडरमा। समाहरणालय सभा कक्ष में गुरुवार को मंत्री, कृषि पशुपालन एव सहकारिता विभाग सह अध्यक्ष जिला योजना कार्यान्वयन समिति रणधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। मंत्री सिंह ने निर्देश दिया कि घरेलू कार्य के लिए बालू लदे ट्रैक्टर नहीं पकड़े जायें। बैठक में जिला योजना अनाबद्घ निधि के तहत ली जाने वाली योजनाओं को मंजूरी दी गयी। शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के अलावा जिप सदस्य, सांसद विधायक प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान डोभा निर्माण की राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश भूमि संरक्षण पदाधिकरी को दिया गया। उपायुक्त ने सभी जन प्रतिनिधियों से अपील की कि वैसे योजनाओं को प्राथमिकता दें जो महत्वपूर्ण हों। जिला योजना अनावद्घ निधि में सरकार की ओर से केवल 2़5 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है। जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि कम से कम एक एक योजनाओं को लिया जाय। उपायुक्त ने बताया कि हर प्रखंड में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर राशि उपलब्ध करायी जा रही है। आवादी के आधार पर सभी प्रखंडों में राशि जैसे चंदवारा में 71 लाख, कोडरमा में 1.72 करोड़, डोमचांच में 1.5 करोड़, सतगांवा में 62 लाख, जयनगर में 1.9 करोड़ एवं मरकच्चो में 78 लाख की राशि उपलब्ध करायी जा रही है। कोडरमा जिला में रोड की स्थिति जर्जर होने की बात सदस्यों के द्वारा उठायी गयी जिसपर मंत्री श्री सिंह ने विभाग के पदाधिकारियों को मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि कौशल विकास योजना को बढ़ावा देने के लिए कोडरमा जिला के 23 गांवों से 3-3 लोगों को एक लाख तक की राशि के लिए ठेकेदार के रूप में कार्य करने हेतु चिह्नित किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने फुलवरिया में बिजली अभी तक नहीं पहुंचने का मामला उठाते हुए पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। शिक्षा मंत्री ने ध्वजाधारी धाम के सीढ़ी पर रेलिंग एवं शेड लगाने को लेकर उपायुक्त को निदेश देते हुए कहा कि ध्वजाधारी धाम कोडरमा वासियों के लिए आस्था का केंद्र है। उन्होंने विधवा सम्मान पेंशन योजना के एक साल पहले स्वीकृत लाभुकों को अबतक भुगतान नहीं होने का मामला भी रखा। जिला पशुपालन पदाधिकारी को मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि विभाग में आये हुए दवा का वितरण समय पर करें। उन्होंने सभी टीभीओ को केंद्र पर रहने हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया। कोडरमा जिला में जितनी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है, उन सभी का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने का निर्देश दिया गया। विभाग के पदाधिकारी को 2015 से लेकर अभी तक की योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री महत्वकांक्षी योजना के तहत बीपीएल परिवारों को दो दुधारू गाय वितरण के मामले पर उपायुक्त ने बताया कि योजना के लिए सूची पारित कर दिया गया है। इसी माह में मेला का आयोजन कर गाय का वितरण किया जायेगा। इस पर मंत्री रण्धीर कुमार सिंह ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मेला लगाने हेतु व्यपारियों की संख्या और बढायें ताकि अच्छी नस्ल की गाय का वितरण किया जा सके। बालू उठाव को लेकर कोई भी ट्रैक्टर को नहीं पकड़ने का निर्देश मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने जिला प्रशासन को दिया। डोभा निर्माण में कई प्रकार की गड़बड़ी होने का मामला मिलने पर मंत्री श्री ने जांच कराने का निर्देश उपायुक्त कोडरमा को दिया। उन्होंने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग से डोभा का निर्माण 2016-17 में हीं बंद कर दिया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version