रांची. नामकुम थाना के पास एक नवजात बच्ची झाड़ी में फेंकी हुई मिली। बच्ची रो रही थी। उसकी आवाज सुन कर थाना व आसपास के लोग झाड़ी के पास पहुंचे। बच्ची को झाड़ी में चीटियां काट रही थीं। उसके चेहरे, पीठ और हाथ में चीटियों ने काट कर लाल कर दिया था। लोगों ने बच्ची को तुरंत झाड़ी से निकाला और उसके शरीर पर चल रही चीटियां हटाई। फिर उसे झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर की मदद से नामकुम स्थित विनायका अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज किया। फिर उसे बड़े अस्पातल में ले जाने को कहा। वहां से बच्ची को नामकुम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां भी इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स ले जाने के कहा। रिम्स में जब आरती कुजूर बच्ची को ले गई तो वहां भी थोड़ी देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रानी चिल्ड्रन में भर्ती कराने को कहा। इसकी जानकारी पाकर सीडब्ल्यूसी जब रिम्स पहुंची, तब बच्ची को रानी चिल्ड्रन में भर्ती कराया गया। बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा : आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि बच्ची को थाने के पास किसने फेंका, इसकी जांच पुलिस कर रही है। नामकुम थाने को कहा गया है कि वे इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करे और पता लगाए कि किसने बच्ची को फेंका। बच्ची को डॉक्टरों ने देख कर बताया कि वह प्री मैच्योर्ड है। इसलिए उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। लोगों का कहना था कि बच्ची को चीटियों ने इतना काट दिया था कि अगर और थोड़ी देर होती तो उसकी मौत हो जाती। पुलिस को दोषियों को पकड़ कर सजा देना चाहिए।