मनोज मिश्र
धनबाद। इसमें कोई दो मत नहीं है कि चुनाव लड़ने और चुनाव जीतने कि कला में शाह और मोदी के सामने दूर दूर तक कोई नहीं है, इसलिए 2019 में किसी पार्टी कि हैसियत नहीं है कि इन दोनों के जोड़ा को हरा देए हां जनता चाह ले तभी ये जोड़ी हार सकता है। इसका एहसास धनबाद भाजपाईयों को भी है, इसलिए धनबाद भाजपाईयों ने अपनी पूरी रणनीति मिशन 2019 पर केन्द्रीत करना शुरू कर दिया है। धनबाद लोकसभा के साथ सभी सात विधानसभा पर कमल खिलाने की तैयारी तेज हो गयी है। लंबी लटर-पटर के बाद अब मिशन 2019 पर फोकस धनबाद भाजपाईयों ने कर दिया है। सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक ढ़ुल्लू महतो, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के साथ अब सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल की चहल पहल गतिमान हो गया है। बोकारो विधायक विरंची नारायण और चंदनकियारी विधायक मंत्री अमर बाउरी भी कार्यकर्ता और समर्थक भी मिशन 2019 को लेकर तैयारी में जुट गये हैं। गौरतलब है कि पिछले तीन चार महीने से धनबाद बीजेपी के कार्यकलाप ठीक नहीं था। पार्टी के सांसदए मेयर और विधायक के बीच लटर-पटर से भाजपा की मर्यादा तार-तार हो रही थी। खेमे खेमे भाजपाई बंटने लगे थे। जिलाध्यक्ष के कार्यकलाप से लेकर भाजपा के ही विधायक-विधायक, सांसद-मेयर, सांसद-विधायक द्वारा छींटाकशीं, अनरगल बयानबाजी खुर्खियां थी। अब, इसपर विराम लगते दिखा है। भाजपा अपने अनुशासन में दिख रही है। हांलाकि बीजेपी से खबर निकालना दिन में चांद देखने जैसा है फिर भी बहुत कुछ समझने का मौंका मिला। इतना समझा जरूर जा सकता है कि भाजपाईयों ने अपना फोकस मिशन 2019 पर केंद्रीत कर दिया है। एक और जो महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल रहा है वो है पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि सोशल मीडिया पर अपने या दूसरे विचारधाराओं से जुड़े लोगों पर बेवजह हमला ना करें। भाषा के मर्यादाओं का ख्याल रखें। बेवजह ट्राल करने से बचें। सिर्फ और सिर्फ मोदी के चार वर्षों के कामगाज को प्रचारित कर निगेटिव कार्यकलापों पर रोक लगायें।
अब नये सिरे से काम तेज
2019 की लड़ाई सूचना को लेकर ही होगी। जिससे किसी भी स्तर पर निपटा जा सके इसकी पूरी तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दिया है। अब नये सिरे से काम करने कि योजना तेज है। शाह ने दो वर्ष पहले पूरे देश में विधानसभा में एक विस्तारक नियुक्त किया था जिसे 12 हजार रुपये सेलरी के साथ-साथ वाहन पार्टी कि तरफ से मुहैया करया गया था। इनका काम था हर बूथ पर 15 कार्यकर्ता तैयार करना जो चुनाव के दिन पार्टी के लिए काम करेगा। विस्तारक के सहारे हर बूथ पर 15 लोगों कि कमिटी बनाने का यह फार्मूला फेल हो गया है। अब पार्टी हमला करने के बजाय चार वर्षों के काम को गांव-गांव तक पहुंचाने का फैसला लिया है। इसके लिए साइबर योद्धा खड़े करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका काम होगा मोदी के चार वर्ष के कामकाज को गांव गांव तक पहुंचाना। इसके लिए साइबर योद्धाओं को ये जिम्मेवारी दी गयी है कि एक योद्धा कम से कम 100 मोबाइल धारक के मोबाइल में मोदी एप डाउनलोड करवायें। बता दें कि अमित शाह इसी योद्धा को तैयार करने के लिए पूरे देश घूम रहे हैं। हाल के दिनों में मीडिया के भाषा में जिस तरीके से बदलाव हो रहा है और जो संकेत मिल रहे हैं चुनाव आते आते हमला और तेज होगा। उसको निष्प्रभावी बनाने के लिए साइबर योद्धा को विशेष जिम्मेवारी दी जा रही है। ऐसी कोई भी खबर जिससे मोदी और पार्टी कि छवि प्रभावित हो रहा हो उसकी तुंरत सूचना दिल्ली स्थित कार्यलय को भेजिए और फिर उस खबर को लेकर जो वीडियो या रिपोर्ट दिल्ली कार्यलय भेजेगा उसको उस मीडिया के खबर किल्पिंग के साथ पूरे नेटवर्क में फैलाइये।
दिखने लगी भाजपाईयों की एकजुटता
अंर्तकलह, भीतरीघात, एक दूसरे पर छींटाकंशी के लंबी लड़ाई के बाद धनबाद भाजपा में सबकुछ ठीक नजर आता दिखने लगा है। सूत्रों की मानें तो सीएम रघुवर दास की नसीहत और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के दिशा निर्देश पर धनबाद भाजपाईयों के बीच ख्ींचतानी बंद हुई है। राजमहल विधायक सह प्रमंडलीय प्रभारी अनंत ओझा ने भी सबकुछ ठीक-ठाक होने की बात कही है। बताया कि भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला कमेटी जल्द दो फाड़ होनेवाली है। कमेटी का यह विघटन शीर्ष नेतृत्व द्वारा ही रणनीति के तहत किया जानेवाला है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अपने तकरीबन 10 वर्ष पुरानी योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर चुका है। इसके तहत जिला संगठन को ग्रामीण एवं शहरी दो भाग में बांटना है। ग्रामीण कमेटी में टुंडी, पूर्वी टुंडी, निरसा एवं बलियापुर के इलाकों को शामिल किया जायेगा। शेष इलाके शहरी कमेटी के प्रभाव क्षेत्र में रहेंगे। ऐसे में जिला संगठन में शहरी एवं स्थानीय दोनों ही कार्यकर्ताओं को संगठन में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जा सकेगा। इससे आसन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी को मदद मिलेगी।
ग्रामीणों में बढ़ी भाजपा की पैठ
ग्रामीणों के बीच भाजपा की पैठ मजबूत हुई है। ग्रामीण बहुल इलाका निरसा, बलियापुर, गोबिंदपुर, बाघमारा, टुंडी, पूर्वी टुंडी आदि के ग्रामीणों की सोच मोदी सरकार के प्रति सकारात्मक है। उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, फसल बीमा योजना, शौचालय योजना, घर घर बिजली से प्रभावित ग्रामीणों की उम्मीद मोदी सरकार से बढ़ गयी है। आरोग्य योजना समेत विभिन्न लाभुक योजनाओं की उम्मीद पाले ग्रामीणों की सोच आगामी लोकसभा और विधानसभा में भाजपा को सत्ता पर बैठाने की है। वहीं धनबाद संसदीय क्षेत्र के शहरी मतदाताओं में भाजपा का वोटर बढ़ा है। जन-जन तक पार्टी की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए भाजपा जिला संगठन को शहरी एवं ग्रामीण में बांटने की योजना वर्ष 2007 में ही तैयार की गयी थी। हालांकि कई कारणों से इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। अब जबकि पार्टी लोकसभा चुनाव सिर पर है पार्टी नये सिरे से इस दिशा में सक्रिय हुई है। स्थानीय स्तर पर तमाम अवरोधों को दूर किया जा चुका है और सभी प्रमुख नेताओं से रायशुमारी की जा चुकी है।
भूल सुधारने में जुटी भाजपा
बंद डीसी लाइन पर पुन: रेल परिचालन, बंद 19 जोड़ी ट्रेन की वापसी की तरफ सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। बंद सिंदरी खाद कारखाना का पुनरूद्धार के साथ पेयजलापूर्ति योजनाए सड़क निर्माण समेत विभिन्न विकास योजनाओं को तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे जनता के बीच भाजपा की जय हो।