गढ़वा। नगर परिषद बोर्ड की बैठक संपन्न हुई जिसमें शहर के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर पार्षदों की राय मांगी गई। ताकि शहरवासियों को बेहतर नगरीय सुविधा देने के साथ.साथ शहर का चहुंमुखी विकास हो सके। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सोनपुरवा में रेल लाइन के उसपार पांच एकड़ भूमि पर 587 आवास बनाये जाने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा पारित की गई। साथ ही 2.50 करोड़ की लागत से टाउन हाल का निर्माण और बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में शहर में जीतने भी शौचालयों की सफाई की जाती है। उसका मलवा गिराने के लिए सोनपुरवा स्थित पहाड़ के नीचे जमीन चयनित की गई। जबकि नगर परिषद का आंतरिक अंकेक्षण स्थानीय स्तर पर अंकेक्षक से कराया जाएगा। इस मौके पर एक करोड़ की लागत से नीलांबर.पीतांबर पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह पार्क अब तक जिला परिषद के अधीन था। अब नगर परिषद के अधीन होगा। उपायुक्त ने नगर परिषद को हस्तांतरित कर दिया गया है। चिनियां रोड स्थित शांति निवास के स्कूल से लेकर तथा अकेलवा आम से लेकर सत्यनारायण यादव के घर तक नाली निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं वार्ड 05 में आश्रयगृह के पास 30 डिसमिल भूमि पर नगरपालिका की सभी गाड़ी रखने के लिए भवन बनाने का स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही वार्ड 11 में चिनियां रोड में भवानी जांच घर से लेकर राज किशोर प्रसाद के मकान तक पीसीसी पथ एवं वार्ड नौ में बालिका उच्च विद्यालय के पीछे सड़क पर हरिचरण प्रसाद के घर के सामने नाली मरम्मती की स्वीकृति नप बोर्ड द्वारा दी गई। संतोष ने बताया कि सहिजना वार्ड 13 एवं 14ए वार्ड 07 एवं 08, वार्ड 18,19, 20 तथा 21 टंडवा में शवदाहगृह का निर्माण स्वीकृत बोर्ड द्वारा दी गई।
ये रहे मौजूद : बैठक में भाजपा के वरीश्ठ नेता सह समाज सेवी अलखनाथ पांडेय, नगर परिशद अध्यक्ष पिंकी केषरी , उपाध्यक्ष मीरा पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, वार्ड पार्षद गजाला सिद्दीकी, नरगिस बानो, दिनेश गोड़, रेणु देवी, अंजू देवी, घनश्याम कुमार, आलोक रंजन, कमला देवी, अनिता देवी, स्नेहा देवी, मीरा देवी, सविता देवी, संजय कुशवाहा, विनोद कुमार, रश्मि सिन्हा, सत्यवती देवी, ममता देवी, मनोज महतो, दुर्गा देवी, चंदन देवी, रिंकू कुमारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।