लोहरदगा. दो नाबालिग छात्राओं के साथ गुरुवार की देर शाम हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने  शनिवार  को 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। सामूहिक दुष्कर्म सदर थाना क्षेत्र हिरही हरा टोली में किया गया था। घटना के बाद नाबालिगों ने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद शुक्रवार को परिजनों के साथ पहुंची पीड़िताओं ने सदर थाना में आठ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया था।

जबरन ले गए युवक नाबालिग लड़कियों को : पीड़ितों ने बताया कि वे सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव के हरा टोली के रहने वाले परिचित युवक से मिलने गई थी। फोन पर युवक से बात करने पर उसने बताया था कि वह अभी गांव में नहीं है और दूसरे लोगों को लेने के लिए भेज रहा हूं। जिसके बाद पांच लोग नाबालिग को लेने के लिए लोहरदगा बड़की चांपी पथ से महुंआ टोली के निकट पहुंचे। इस पर दोनों नाबालिग ने उक्त युवकों के साथ जाने से मना किया, तो सभी युवक दोनों को जबरन अपने साथ रेलवे ट्रैक पार करते हुए हिरही हरा टोली स्थित बगीचा ले गए। जहां पर पांच युवकों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसी दौरान तीन अन्य युवक वहां पहुंचे और सभी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
दोस्तों से भी की पूछताछ : इसके बाद दोनों छात्राएं अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। इधर मामला संज्ञान में आते ही डीएसपी आशीष कुमार महली के नेतृत्व में थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद पुलिस बल के घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने कुछ युवकों व ग्रामीणों से पूछताछ की। पीड़ितों द्वारा हिरही हरा टोली निवासी अपने मित्रों का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराने के बाद पुलिस ने नाबालिग छात्राओं के युवक मित्रों से भी घटनास्थल पर मामले की छानबीन की। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने नाबालिग छात्राओं का बयान लेने के बाद मेडिकल जांच कराया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version