गोमो: धनबाद के गोमो के रिहरपुर थाना क्षेत्र के सतकिरा नेशनल हाईवे 02 पर आज सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बस सड़क से 15 फीट नीचे गिर गई. इस हादसे में 27 यात्री घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, बस कोलकाता से अजमेर जा रही थी. इसी दौरान इलाके से गुजरते हुए यात्री बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से 15 फिट नीचे गिर गई. जिसमें करीब 27 यात्री घयल हो गए. हादसे के समय बस में कुल 60 यात्री सवार थे.
गनीमत है कि सभी घायलों को को हल्की चोट आई है. इनमें से 15 यात्रियों को ज्यादा चोटें आने की वजह से तोपचांची अस्पताल में प्रथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.