गढ़वा। विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रंका, मेराल एवं चिनियां प्रखंड के 86 किसानों के बीच पंप सेट व पाईप का वितरण किया। जिला भूमि संरक्षण विभाग के तत्वावधान में किसानों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट व पाइप का वितरण किया गया। इसके पूर्व पंप सेट वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के हित में काम कर रही है। पूर्व की सरकारों का काम धरातल पर देखने को नहीं मिलता था। किसानों पर खास ध्यान है। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार का काम देखने को मिल रहा है। खासकर इस सरकार द्वारा किसान एवं गरीबों के हित में बेहतर कार्य कर रही है। उनकी आय में वृद्धि को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा गरीबों के लिए कुआं, तालाब, आवास, गैस कनेक्शन, राशन, बिजली कनेक्शन समेत विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं तथा इसका लाभ आम लोगों को देखने को मिल रहा है। इस प्रकार का तेजी से कार्य किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया था। किसान सरकार से अनुदान पर मिले पंप सेट का उपयोग करें तथा सिंचाई कर अपनी आमदनी बढ़ायें। मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह, विवेकानंद तिवारी, मंगलमूर्ति तिवारी, उमेश तिवारी, रामशकल कोरवा, राजकमल कोरवा समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version