गुमला। भाजपाइयों ने सोमवार को गुमला और भरनो में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत और राज्य सभा सांसद समीर उरांव का फूलमाला पहनाकर और गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया। भरनो में ब्लॉक और गुमला में पटेल चोक पर लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने कार्यकर्ताओं को अभिवादन करते हुए कहा कि पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने के कारण आज पूरे देशभर में आनंद और खुशी का क्षण है। खासकर के अपने पिछड़े वर्गों के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तरफ से यह बहुत बड़ा सम्मान और तौफा है।मौके पर राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि मानसून सत्र में सरकार ने पिछड़ी जाती आयोग विधेयक को पास किया गया है। जो एक ऐतिहासिक फैसला है। जिसे लेकर पूरे देश की जनता इस फैसले से काफी हर्षित है। वर्षो से पिछड़ी जाति आयोग की मांग की जा रही थी। जिसका फैसला नरेंद्र मोदी जी के सरकार में लिया जाना ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ये सम्पूर्ण रूप से ऐसे पिछड़े जाती के लोगो का देश के अंदर कैसे इनका विकास के लिये आगे बढ़ सके उसके लिये इसकी संवैधानिक दर्जा देने का काम किया गया है। भरनो में दोनों सांसदों को भाजपा कार्यकतार्ओं के द्वारा भाजपा कार्यालय से पैदल ही रोड शो करते हुए ब्लॉक चौक तक गये। मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, प्रदेश महासचिव शशीभूषण भगत, सुधीर कुमार पांडे, संतोष पांडा, रामधन साव, माहावीर पांडा, अनिल गुप्ता, मुन्ना शाही, कौशलेश मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, भोला प्रसाद केशरी, बलदेव साहू, किशोर साहू, अनूप सिंह, मनोज वर्मा, मुकेश सिंह, सुभानी उरांव, रामकुमार सिंह, शिव सिंह, जितेंद्र चौबे, मुरारी केशरी, गोपेश महतो, प्रेम रंजन गोप, मनोज गोप, महेला दास, बजरंग गुप्ता, सुशिल तिर्की, जगजीवन सिंह, लक्ष्मण सिंह, गुमला में जिलाध्यक्ष सविंद्र सिंह, महामंत्री यसवंत सिंह, संजय वर्मा, शिव दयाल गोप सहित समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version