तिरुवनंतपुरम: केरल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया। आपको बता दें कि करीब आधा केरल बाढ़ से प्रभावित है और हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। सीएम ने खुद राहत कार्यों को संज्ञान में लिया है और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से इडुक्की बांध के पानी का स्तर काफी ज्यादा हो गया था। इस कारण 26 साल बाद इसे खोलना पड़ा। गुरुवार सुबह करीब 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सीएम विजयन खुद इस पर नजर रखे हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया, ‘हमने आर्मी, नेवी, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ से मदद मांगी है। तीन एनडीआरएफ की टीमें रेक्स्यू के लिए पहुंच चुकी हैं। 2 टीमें पहुंचने वाली हैं और 6 टीमों को कॉल किया गया है। नेहरू ट्रोफी बोट रेस को रद्द कर दिया गया है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version