अलास्का : कार चोर के बारे में तो सुना होगा, लेकिन कोई विमान चोरी करके उड़ जाए, यह यकीन करना मुश्‍क‍िल होगा। हालांकि ऐसी ही वारदात अमेरिका के वॉश‍िंगटन शहर में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संदिग्‍ध चोर पायलट ने एक पैसेंजर जेट विमान Horizon Air Q400 के साथ सिएटल-टकोमा एयरपोर्ट से अमेरिकी समय अनुसार शुक्रवार रात 8 बजे को उड़ान भर ली थी।
हालांकि सूत्रों के अनुसार बिना इजाजत उड़ान भरने के बाद यह विमान वॉशिंगटन डीसी के समीप पियर्स काउंटी स्‍टेट के केट्रोन द्वीप पर क्रैश हो गया। क्रैश की घटना में अबतक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version