बड़कागांव। हजारीबाग जिला बड़कागांव में एनटीपीसी त्रिवेणी सैनिक द्वारा संचालित चीरू बरवाडीह कोल माइनिंग एवं चतरा जिला में आम्रपाली और मगध झारखंड की बड़ी कोल माइंस खुल गयी है। पर ट्रांसपोर्टिंग रोड नहीं होने से ट्रक-हाइवा मालिकों की हालत खास्ता है। एनटीपीसी, त्रिवेणी, आम्रपाली एवं मगध से रोड सेल का कोयला ट्रक एवं हवाइ मार्ग द्वारा कोयला पावर प्लांटों को भेजा जाता है। परंतु कोल क्षेत्र में लगनेवाली नो इंट्री के कारण कोयला ढुलाई प्रभावित हो रहा है। इस वजह से देशभर के पावर प्लांटों में कोयला नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
डीवीसी ने शुरू कर दी है बिजली कटौती: पिछले दिनों डीवीसी द्वारा यह जानकारी दी जा चुकी है। यह भी बताया गया है कि इस कारण हजारीबाग जिला में बिजली कटौती हो रही है। वही त्रिवेणी सैनिक,आम्रपाली एवं मगध में कोयला के डीपो होल्डर, ठेकेदार बीकेबी, जीवीके, हिंडालको, आधुनिक, जिंदल, जैसी ख्याति प्राप्त कंपनियों का कोयला लैप्स हो रहा है। इससे कंपनियों को प्रति महीना करोड़ों का चूना लग रहा है।
कर्ज लेकर ट्रक हाइवा खरीदनेवाले परेशान: ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू सिंह का कहना है कि ऐसे ट्रक एवं हाइवा मालिक, जिन्होंने एनटीपीसी, त्रिवेणी,आम्रपाली एवं मगध कोल माइंस खुलने पर अपनी जमीन बेचकर एवं कर्ज लेकर ट्रक और हाइवा खरीदी थी, वे फंस गये। वे समय पर लोन का किस्त नहीं चुका पा रहे हैं। उनकी गाड़ियां खींचने की नौबत तक आ गयी है। बैंक और फाइनांस कंपनियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बेरोजगार युवाओं ने भी कर्ज लेकर गाड़ियां खरीदी थीं। वे भी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं।
अतिक्रमण नहीं हटा कर प्रशासन लगा रहा नो इंट्री : वाहन मालिकों का कहना है कि इस संबंध में प्रशासन के द्वारा कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है। वाहन मालिकों ने बताया कि मुख्य मार्ग को अतिक्रमण करने की वजह से सड़क जाम होती है। स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण न हटाकर नो एंट्री लगायी जा रही है। इससे प्रशासन के खिलाफ वाहन मालिकों में नाराजगी है।
वाहन मालिक करेंगे अब हड़ताल : दरअसल एनटीपीसी, त्रिवेणी, आम्रपाली एवं मगध कोल माइंस से रोड सेल का कोयला ट्रांसपोर्टिंग का मुख्य रास्ता केरेडारी, बड़कागांव हजारीबाग और दूसरा आम्रपाली टंडवा सिमरिया बालूमाथ होकर है। उक्त सभी सड़कों पर 12 घंटा की नो एंट्री संबंधित जिला प्रशासन द्वारा लगायी जाती है। वही आम्रपाली टंडवा हजारीबाग मुख्य मार्ग में केरेडारी प्रखंड मुख्यालय चौक पर सुबह 6 से रात 12 बजे तक अर्थात 18 घंटे एवं बड़कागांव में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 12 घंटे की नो एंट्री लगती है। हाइवा वाहन एसोसिएशन पकरी बरवाडीह, हाइवा मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं ट्रक आॅनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, महावीर प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार चौरसिया, कामाख्या प्रसाद सिंह के अनुसार नो एंट्री के समय में अगर संशोधन नहीं किया गया, तो अब आंदोलन किया जायेगा। आम्रपाली एवं मगध कोल माइंस ढुलाई बंद कर दी जायेगी।