सरायकेला. चांडिल थाना क्षेत्र के चेनपुर गांव में बुधवार सुबह एक दंपती ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि घरवालों की अनुमति के बाद दोनों ने नवंबर 2017 में लव मैरिज की थी।
दंपती की पहचान 18 वर्षीय संजय हेम्ब्रम और चांदनी टुडू के रूप में की गई है। संजय आधुनिक पावर प्लांट में काम करता था। वो मम्मी-पापा और पत्नी के साथ कांड्रा थाना के पालुबेडा स्थित अपने मामा के घर रहता था। परिजनों ने बताया कि संजय बुधवार को चांदनी को लेकर उसके मामा के घर गया था। वहां से वे शाम करीब तीन बजे लौटे। सबकुछ सामान्य था। रात को खाना खाकर वे अपने कमरे में सोने चले गए। बुधवार सुबह जब संजय और चांदनी को उठने में देर हुई तो संजय की मां ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई। काफी देर के बाद दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद संजय के नाना ने खिड़की से देखा तो दोनों की लाश फंदे से लटक रही थी। घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस को मिली डायरी

सूचना के बाद मौके पर सरायकेला एसपी चंदन कुमार, डीएसपी संदीप भगत पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथमदृट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। घर के अंदर से एक डायरी मिली है जिसमें दोनों के बीच तकरार की बातें लिखी हैं। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version