हजारीबाग। बड़कागांव के विधायक निर्मला देवी की बेटी और कांग्रेसी नेता अंबा प्रसाद को पुलिस द्वारा एक मामले में आरोपी बनाये जाने के मामले में योगेंद्र साव और चौकिदार मुस्तफा की बातचीत का आॅडियो वायरल होने के बाद अब मामला युर्टन ले रहा है। विधायक पुत्री अंबा प्रसाद ने हमारे संवाददाता से कहा कि विधायक प्रतिनिधि के रूप में मैं वहां मौजूद थी। जांच टीम ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है और ना हीं मैं उनके किसी काम में दखल अंदाजी दिया हुं। बावजूद मुझे साजिश के तहत एक चौकिदार को दबाव देकर मामला दर्ज कराया गया है। एक चौकिदार के ब्यान पर जो ये मामला दर्ज किया गया है। यह अपने आप में अनुठा है जो चौकिदार ड्यूटी पर हीं मौजूद नहीं था आखिर उसके ब्यान पर मामला क्यों दर्ज कराया गया है। इस मामले की ज्यूडिसियल जांच होनी चाहिए। इस मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देव कुमार राज ने प्रदेश अध्यक्ष से बात करने के बाद आंदोलन की चेतावनी दी है। देवकुमार राज ने कहा कि इस तरह से किसी को फसाना अच्छी बात नहीं है। चौकिदार ने बातचीत में जो राज खोला है वह पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। वहीं बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। वहीं जदयू नेता बटेश्वर प्रसाद नेता ने भी घटना की निंदा करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है। साथ हीं दोषियों पर कार्रवायी की मांग भी की है।
Related Posts
Add A Comment