बेंगलुरु : कर्नाटक में सरकारी योजनाओं के लिए फंड आवंटन में हो रही लेटलतीफी की आलोचना पर सीएम एचडी कुमारस्वामी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह पेड़ पर पैसे नहीं उगा सकते। सीएम ने विश्व आदिवासी दिवस के दौरान बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी बात कही।
यहां कुमारस्वामी ने कहा, मुझ पर किसान कर्जमाफी, शादी भाग्य और दूसरी स्कीमों के लिए फंड न आवंटित करने पर निशाना साधा जा रहा है। लेकिन मैं उन लोगों को बता दूं कि मैं तुरंत पैसे बांटने के लिए पेड़ पर पैसे नहीं उगा सकता।’ उन्होंने आगे कहा कि एक निश्चित प्रक्रिया का पालन किया जाना है और यहां कई कमियां हैं जिन्हें केवल वह ही जानते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे फंड आवंटित करने से पहले अधिकारियों को भरोसा दिलाना है। इन कमियों के बाद हमें उन्हें फंड जारी करने के लिए मनाना होगा।’ हालांकि सीएम ने स्पष्ट किया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब और पिछड़े वर्गों के लिए सभी योजनाएं बिना किसी बाधा के जारी रहें।