रांची। मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में मंगलवार को सुनवाई शुरू होते ही अचानक खामोशी छा गयी। जनसंवाद में सीएम और अधिकारियों के सामने एक नाबालिग युवती ने खुद के साथ हुए जुल्म से पर्दा उठाया, तो सबके सब भौंचक रह गये। युवती ने सीएम के सामने खुलासा किया कि जमशेदपुर के एमजीएम थाना में उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। युवती ने एमजीएम थाना प्रभारी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। युवती का कहना था कि एक साल तक उसके साथ नेता और बड़े-बड़े बिल्डरों ने दुष्कर्म किया। जब इसकी शिकायत करने वह थाना गयी, तो वहां भी दारोगा इमदाद अंसारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही पुष्पा (बदला हुआ नाम) ने खुलासा किया कि थाना प्रभारी के साथ दो अधिकारी भी थे। डीएसपी अजय केरकेट्टा ने भी उसकी आबरू लूटी। और एक अन्य को थाना प्रभारी सर कहकर पुकार रहे थे। इस मामले में युवती सीबीआइ जांच की मांग कर रही थी। कहा कि सर…न्याय नहीं मिला, तो सुसाइड कर लूंगी। बड़े-बड़े लोगों को बचाया जा रहा है। इस पर सीएम सख्त हो गये। आॅन द स्पॉट सीआइडी से मामले की जांच कराने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देश दिया कि एक महीने में जांच कर दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित हो। जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने सीएम ने बात की।
एसएसपी ने कहा कि इस मामले में अनुसंधान चल रहा है। तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिन पुलिस अधिकारियों का नाम आया है, उन्हें संबंधित थाना से हटाकर दूसरी जगह भेजा गया है। इस पर युवती ने कहा कि सर बड़े लोगों को बचाया जा रहा है। गर्भपात करनेवाले डॉक्टर की पहचान के बाद भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी। इस पर एसएसपी ने कहा कि एक व्यक्ति की उक्त युवती ने पहचान की है। सीएम गुस्से ने एसएसपी से पूछा कि व्यक्ति या डॉक्टर। उस पर क्या एक्शन हुआ। सीएम ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो, दोषी पाये जाने पर नहीं छूटेगा। युवती की बार-बार गुहार पर सीएम ने कहा कि एक महीना में न्याय मिल जायेगा। इसके बाद जरूरत पड़ी, तो सीबीआइ जांच भी करायेंगे। इसके तुरंत बाद सीएम ने अपर मुख्य सचिव एसकेजी रहाटे से कहा कि आइजी को रांची बुलवाइये, बात करेंगे। इस मामले की शिकायत जनसंवाद केंद्र में नानकचंद सेठ और एक स्वयंसेवी संस्था ने दर्ज करवायी थी।
क्या है पूरा मामला
मानगो निवासी नानकचंद सेठ के घर पर उक्त युवती काफी अरसे से दाई का काम कर रही थी। सेठ का परिवार जब भी घर से कहीं बाहर जाता, तो घर में ही बिजली मिस्त्री का काम करनेवाला युवक उक्त युवती के साथ दुष्कर्म करता था। उसका वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद उसने धीरे-धीरे उक्त युवती को देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। युवती ने बताया कि बिजली मिस्त्री उसे कई नेताओं और बड़े-बड़े बिल्डरों के घर पर पहुंचाता था और बदले में मोटी रकम ऐंठता था। साथ ही कई बार तो होटलों और बड़े-बड़े फार्महाउस में भी वह उसे बड़े लोगों के पास भेज देता। इसकी भनक जैसे ही सेठ को लगी, तो उन्होंने युवती से इस बारे में पूछा। फिर उसने आपबीती सेठ और उनके परिवार को बतायी। युवती ने सेठ के परिवार को यह भी बताया कि मानगो स्थित एमजीएम थाना प्रभारी इमदाद अंसारी और डीएसपी अजय केरकेट्टा ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है। थानेदार, डीएसपी के साथ और भी पुलिस के अफसर थाना में ही उसके साथ रेप करते थे। जनसंवाद में शिकायत के बाद धमकी भी दी जाने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने सीआइडी को जांच का जिम्मा सौंपा। मुख्यमंत्री के एक्शन के बाद यह साफ हो गया कि अब पुलिस अधिकारी भी नहीं बचेंगे।
न्याय नहीं मिला, तो सुसाइड कर लूंगी : रेप पीड़िता
Previous Articleभाजपा प्रवक्ता ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया
Next Article रांची से बिहार और यूपी का सीधा संपर्क टूटा
Related Posts
Add A Comment