इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने एहसान मनी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। मनी का कहना है कि इमरान भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। आम चुनाव के दौरान सेठी और इमरान के रिश्तों में तल्खी देखी गई थी। सेठी नवाज समर्थक माने जाते हैं। इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा- मैंने एहसान मनी को पीसीबी प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है। उनके पास इस काम के लिए काफी योग्यता है। मनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष भी रहे हैं।
सेठी ने कहा- इमरान की शपथ का ही इंतजार था : सेठी ने इस्तीफा देते हुए कहा, “पीसीबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए मैं नए प्रधानमंत्री के शपथग्रहण का इंतजार कर रहा था। मैंने अब इस्तीफा दे दिया है। मेरी ओर से पीसीबी को ढेर सारी शुभकामनाएं, उम्मीद करता हूं कि हमारी क्रिकेट टीम और मजबूत होगी। ईद मुबारक! पाकिस्तान जिंदाबाद।” सेठी ने इस्तीफा देने के बाद ये भी कहा कि अब इमरान खान को पीसीबी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी चाहिए।
भारत-पाक के बीच 5 साल से नहीं हुई द्विपक्षीय सीरीज : दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जनवरी 2013 में हुई थी। इसे भारत ने 2-1 से जीत लिया था। हालांकि, दोनों की आखिरी भिड़ंत 18 जून 2017 को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई थी। इसमें पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। अब दोनों के बीच अगला मुकाबला एशिया कप में 19 सितंबर को होगा।
Previous Articleकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सभी रिक्त स्थानों पर छात्राओं का नामांकन करें : डीसी
Next Article एशियाडः 16 साल के शूटर सौरभ ने जीता गोल्ड
Related Posts
Add A Comment