रांची। मसानजोर डैम के गेट को लेकर मंत्री लुइस मरांडी के आंख निकालने वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। घुसपैठिये को बचाने और झारखंडियों की बंगाल में पिटाई के बाद मामला और गरमाने लगा है। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के बाद अब कांग्रेस के विधायक भी उन पर निशाना साधने लगे हैं। इधर, सीएम रघुवर दास ने भी दिल्ली में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार काम हो रहा है। देश की एकता और अस्मिता के सवाल पर किसी को भी कोई नकारात्मक बयान नहीं देना चाहिए। सीएम ने माना कि झारखंड के चार जिले पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा और जामताड़ा घुसपैठियों से ज्यादा प्रभावित हैं। पाकुड़ में साठ फीसदी आबादी घुसपैठियों की है। कहा कि घुसपैठियों के कारण झारखंड के मूलवासियों का हक मारा जा रहा है।
इधर, जामताड़ा में मंगलवार को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने लुइस मरांडी के बयान की निंदा की। कहा कि मंत्री के बयान से बंगाल जाकर काम करने वाले मजदूरों के सामने परेशानी पैदा हो गयी है। अब वहां के लोग जामताड़ा के मजदूरों के साथ मारपीट कर रहे हैं। बंगाल में झारखंडी मजदूर पीटे जा रहे हैं, अब मंत्री में हिम्मत है, तो वह उनकी आंख निकाल कर दिखायें। उन्होंने कहा है कि मंत्री ने ऐसा कर बंगाली समाज और समुदाय को धमकी देने का काम किया है। यहां से काफी संख्या में लोग बंगाल जाकर रोजी-रोजगार करते हैं। इस सरकार में रोजी रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है, लोगों को बंगाल पलायन करना पड़ता है।
विधायक इरफान अंसारी के बयान पर कटाक्ष करते हुए मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि झारखंड हित में कदम उठाते रहेंगे। कहा कि किसी जाति या समुदाय को ऐसा करके धमकाने का काम नहीं किया है। बल्कि अपने क्षेत्र और राज्य की सुरक्षा के हित में काम कर रही हूं। उल्टे विधायक इरफान अंसारी बयानबाजी कर जाति-धर्म और संप्रदाय के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।

क्या कहा था मंत्री लुइस मरांडी ने: मयूराक्षी नदी पर बने मसानजोर डैम के पास लगे गेट पर लोगो को लेकर दो राज्यों झारखंड और पश्चिम बंगाल में विवाद गहरा गया है। इसी को लेकर रविवार को कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी मसानजोर डैम पहुंची थीं और वहां कहा था कि हमारे राज्य की जमीन पर बना है यह डैम, और जो इस ओर देखेगा, उसकी आंख निकाल लेंगे।

एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग को मिलेगी पर्याप्त छात्रवृत्ति: रघुवर  

दिल्ली। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली दौरे के दौरान बातचीत में कहा कि एससी-एसटी और पिछड़े वर्ग की छात्रवृत्ति के लिए वित्तीय कमी से वित्त मंत्री को अवगत कराया गया है। बतौर सीएम वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि छात्रवृत्ति के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। सीएम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक अधिकार दिया गया। इससे करोड़ों पिछड़े लोगों को फायदा होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं। इससे झारखंड और अन्य राज्यों को भी फायदा मिलेगा। सीएम रघुवर दास ने कहा कि विपक्ष एकजुट हो रहा है, लेकिन घबराया हुआ है। कभी विपक्ष के लोगों ने देश हित में कोई काम नहीं किया। विपक्ष को भाजपा से परेशानी नहीं है, बल्कि पीएम मोदी से है। उन्होंने चार साल में देश का जो विकास किया, उससे कठिनाई हो रही है।

सभी नारी शेल्टर की जांच होनी चाहिए

मुजफ्फरपुर और देवरिया शेल्टर होम के मुद्दे पर मेनका गांधी के बयान को रघुवर दास ने जायज ठहराया और कहा कि देश के सभी नारी शेल्टर होम की जांच होनी चाहिए। इस तरह की घटना से समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना अमानवीय जरूर है, परंतु राजनीति ज्यादा हो रही है। सीबीआइ से जांच हो रही है। राज्य सरकार ने कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version