श्रीनगर: सोमवार देर रात को गुरेज में सेना ने ऑपरेशन कासो चलाया, जिसके दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गये जबकि सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सेना की 36 आरआर और 9 गरनेडियर ने मिलकर एलओसी के नाने सेक्टर और बकतूर में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों की घुसपैंठ को रोकने के लिए की गई गोलीबारी में चार उग्रवादियों को मारने में सफलता मिली जबकि सेना के चार जवान शहीद हो गये।

हांलाकि डिप्टी कमिश्रर शाहिद चौधरी इसे पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन कह रहे हैं, वहीं एसएसपी बांदीपोरा शेचा जुलफिकार का कहना है कि शुरूआती रिपोर्ट यह है कि क्षेत्र में आतंकी छिपे हुए थे। उन्होंने कहा कि गोलीबारी हुई है और मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version